Qissa Cricket : When Sachin Tendulkar locked himself in a room during Chennai Test | वनइंडिया हिंदी

2020-05-01 6,586

VVS Laxman revealed how Sachin Tendulkar locked himself after being dismissed cheaply during a Test match against Australia in Chennai in 1998 and had teary eyes after he came out of the room. The Little Master was dismissed for four while trying to play a big shot by Shane Warne, the manner of which seemed to hurt Tendulkar badly. He smashed an unbeaten 155 off just 191 deliveries hitting 14 boundaries and four sixes in Second innings.

सचिन तेंदुलकर, एक ऐसा शख्स जिनकी तारीफ में कई बातें कही गयी है. कई किस्से सचिन को लेकर उनके साथी खिलाड़ियों ने शेयर किया है. कई किस्से अब भी सचिन के साथ ही कैद है जो लोगों तक सामने नहीं आया है. आज हम आपको एक ऐसे ही किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं, जब सचिन तेंदुलकर ने खुद को रूम में बंद कर लिया था. लेकिन, सवाल है कि आखिर क्यों क्रिकेट के भगवान ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था. ये किस्सा वीवीएस लक्ष्मण ने सुनाया है. थोड़ा पीछे चलते हैं यानी 1998 में. भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में मैच खेला जा रहा था.

#SachinTendulkar #ChennaiTest #TeamIndia